बिलासपुर 11 जनवरी .जिले तथा राज्य के बाहर अध्ययन कर रहे जिले के निवासी जो शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग कालेज, आईटीआई एवं पालीटेक्निक आदि में अध्ययनरत है। ऐसे विद्यार्थी छात्रवृत्ति (Scholarship ) हेतु 30 जनवरी 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 10 फरवरी एवं सेक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 तक है।
Scholarship news : प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति (Scholarship ) प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Scholarship ) की पात्रता रखते है। उन्हें सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर ऑनलाईन किया जाएगा।
campus news : निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Scholarship ) हेतु आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे एवं ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक अथवा सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति (Scholarship ) का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। पीएफएमएस द्वारा आधार आधारित भुगतान की जा रही है। सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।