लखनऊ। लुआक्टा की मेहनत रंग लाई है । संघ के पदाधिकारियों ने बताया सभी साथियों को अवगत कराना है कि लुआक्टा के प्रयासो से शिक्षक साथियो को पी एच डी के सत्र 2021-2022 में सुपर्नुमेरिक सीटो पर प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ, पूर्व में संगठन द्वारा उन सभी साथियों से प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्रवेश समन्वयक महोदय को आवेदन पत्र दिये जाने का आग्रह किया गया था । कल दिनांक 10 जनवरी 22 को लुआक्टा अध्यक्ष की प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर जी से वार्ता हुई ।
प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची सम्वन्धित विभागों को प्रेषित की जा चुकी है, तथा संघ की सूचना के अनुसार अधिसंख्य शिक्षक साथियो द्वारा बिभाग स्तर पर अपने प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन करा चुके है । यदि कोई साथी बिभाग स्तर पर प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन नही करा पाया हो तो,यथाशीघ्र वेरिफिकेशन की कार्यवाही पूर्ण करने का कष्ट करें, यह भी अवगत कराना है कि पी एच डी प्रवेश हेतु शुल्क जमा करने के लिए विश्वविद्यालय का वेबसाइट खुल गया है,एवं तीन दिन के लिए खुला रहेगा तथा शुल्क जमा किया जा सकता है । यदि किसी साथी को किसी तरह की परेशानी हो तो अधोहस्ताक्षरी से सम्पर्क कर सकता है । आवेदक साथियों की सूची संगठन के पास उपलब्ध है । यह जानकारी लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय और महामंत्री, लुआक्टा डॉ अंशु केडिया ने दिया है ।