Breaking News

Bahraich News : महामना मालवीय मिशन के कैम्प कार्यालय में अवैध नशा कारोबार, उपभोग , उत्पाद व विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चर्चा-परिचर्चा

  • नशा उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आम-जन को अवगत कराने के लिए गाँव-गाँव में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर का आयोजन व नशा प्रभावित लोगो के उपचार की बेहतर व्यवस्था हेतु ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया जा रहा है

बहराइच 1 जनवरी . राष्ट्रीय विचारों से जुड़े सामाजिक व धार्मिक संगठन पदाधिकारियों ने आज महामना मालवीय मिशन कैम्प कार्यालय शिवालय बाग नानपारा में बैठक का आयोजन कर अवैध नशा कारोबार उपभोग , उत्पाद व विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चर्चा-परिचर्चा किया और नशा उन्मूलन महा-अभियान से आम-जन को जोड़ने और नशा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्ययोजना तैयार किया।
Bahraich News : आयोजित बैठक में मालवीय मिशन पदाधिकारियों के अलावा संघ परिवार , गायत्री परिवार , जय गुरुदेव परिवार , आर्य समाज , रूल ऑफ लॉ सोसायटी , किसान परिषद आदि से जुड़े पदाधिकारी , प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सहभाग किया।  महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , नानपारा व मिहींपुरवा तहसील के ग्रामीण इलाकों में अवैध नशा कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है गाँव-गाँव में चिप्पड़ , गांजा , अफ़ीम से बने उत्पाद , स्मैक , चरस व मेडिकल स्टोर्स पर नशीले प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है इसपर प्रभावी नियंत्रण न पाया गया तो हालात भयावह होंगे। अबतक नशा के प्रभाव में आकर दर्जनों तरुण युवाओं की मौतें भी हो गई हैं सैंकड़ो लोग लाइलाज गंभीर बीमारियों से जूझ रहें हैं।

     यह भी पढ़ें :       Lucknow News : पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार समारोह सम्मान समारोह 2022 का आयोजन 8 जनवरी को

मिशन अध्यक्ष ने बताया कि , नशा उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आम-जन को अवगत कराने के लिए गाँव-गाँव में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर का आयोजन व नशा प्रभावित लोगो के उपचार की बेहतर व्यवस्था हेतु ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया जा रहा है इसमें समाज के अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों का भी प्रभावी सहयोग लिया जा रहा है।

सशस्त्र सीमा बल (एस०एस०बी) कमाण्डेन्ट स्वर्ण जीत शर्मा ने नशा उन्मूलन हेतू प्रभावी कार्ययोजना बनाये जाने व नशा उन्मूलन महाअभियान से आम जन को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। संघ विभाग प्रचारक डॉ अवधेश ने नशा को सामाजिक अभिशाप बताया और नशा उन्मूलन महाअभियान की सफलता के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने हेतु सहमत व्यक्त किया।

अधिशासीय अधिकारी नगर पालिका नानपारा व प्रशासक नव सृजत रुपईडीहा परिक्षेत्र रीनू यादव ने नशा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए महिलाओं के विशेष योगदान देने की आवश्यकता बताई और अभियान में प्रत्यक्ष सहभाग की सहमति दी। प्रधान संगठन उपाध्यक्ष अनिल निषाद ने ग्रामीण जन प्रतिनिधियों को भी नशा उन्मूलन अभियान से प्रत्यक्ष जुड़ाव का आवाहन किया।

   यह भी पढ़ें :          UP News : NPS पूरी तरह से फेल हुई अब सरकार तत्काल पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करे : ओम प्रकाश त्रिपाठी

Bahraich Samachar : संचालन जिला मीडिया प्रभारी प्रधान संगठन पत्रकार धीरेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त शिवालय बाग वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने किया।  आयोजित परिचर्चा में प्रमुख रूप से संघ जिला प्रचारक स्वामीनाथ जी , किसान परिषद महामंत्री बाबूराम दीक्षित , डिप्टी कमाण्डेन्ट एसएसबी वैभव कुमार , समाजसेवी अशोक कुमार , संघ विचारक सुरेश वर्मा , प्रत्रकार समाजसेवी शकील अंसारी , ग्राम प्रधान जाबिर सहित तमाम संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर पौराणिक शिवालय बाग मंदिर परिसर में अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी एवं पूर्ण नियंत्रण हेतु सामुहिक प्रार्थना का आयोजन भी किया गया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech