Breaking News

bilaspur teachers news  : सेवानिवृत होने पर दी गई प्रधान पाठक धन्नू लाल बरगाह जी को भावपूर्ण विदाई… साथी शिक्षकों ने की सराहना

बिलासपुर . bilaspur teachers news  :शासकीय प्राथमिक शाला सेमरताल में प्रधान पाठक श्री धन्नू लाल बरगाह जी को आज दिनांक 31.12.2022को सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई दी गई. शाला परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्रभारी प्राचार्य सुनीता शुक्ला जी एवं मुख्य अतिथि चंद्र कुमार महिलांगे व विशिष्ट अथिति रामकुमार मानिकपुरी जी एवं बी आर पटेल जी के द्वारा की गई. माता सरस्वती की पूजाऔर वंदना के पश्चात् समस्त अतिथियों का पुष्पहार व तिलक लगाकर स्वागत शिक्षक बालमुकुंद शर्मा व नीलिमा निकोसे के द्वारा किया गया. शाला की ओर से उपहार स्वरुप भेंट श्री बरगाह जी व श्रीमती बरगाह जी को शिक्षक युगल देवांगन व शुभा पाण्डेय व प्रधान पाठक यूवेल दान जी के द्वारा प्रदान किया गया.हायर सेकण्डरी विद्यालय के प्राचार्य सुनीता शुक्ला मैडम व समूचे स्टाफ बालक पू मा शाला के प्रधान पाठक बलराम पटेल व पूरा स्टॉफ तथा कन्या पू मा से प्रधान पाठक रामकुमार मानिकपुरी व सभी स्टॉफ की ओर से अनेक उपहार बरगाह सर को प्रदान की गई.

शिक्षक कभी सेवानिवृत नही होते  : महिलांगे सर 

campus news : महिलांगे सर प्रधान पाठक नवगवां ने अपने उद्बोधन में बताया की शिक्षक कभी सेवानिवृत नही होते वो अपने ज्ञान और अनुभव से सदैव समाज को जागृत करते रहते है. शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने विदाई गीत की प्रस्तुति दी तो उपस्थित सभी लोगों की आंखे नम हो गई. प्राचार्य शुक्ला मैडम ने बरगाह सर को अपनी शुभकामनायें देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाये प्रदान की . अपने शिक्षकीय जीवन का अनुभव साँझा करते हुए डी एल बरगाह जी ने सभी को सन्देश देते हुए ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने की प्रेरणा दी.

मंच का कुशल संचालन भुनेश्वर पटेल व आभार प्रदर्शन युगल देवांगन के द्वारा किया गया . कार्यक्रम को सफल बनाने में समूचे स्टॉफ चंद्र कुमार शर्मा, बालमुकुंद शर्मा, आनंद पटेल, राधा टंडन, शुभा पाण्डेय, अनुपमा गौरहा, नीलिमा निकोसे, इंदिरा कश्यप, आशा शिंदे सहित नवनियुक्त प्रधान पाठक यूवेल दान का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ. इस अवसर पर सेमरताल में पदस्त शिक्षक अनिल वर्मा, कीर्तन बंजारे, प्रदीप मुकर्जी, सुरेश दुबे, जवाहर श्रीवास, रविशंकर भार्गव,नरेन्द्र गायकवाड़ शिक्षिका वर्षा भट्ट, पदमा द्विवेदी,अदिति दुबे, अभिलाषा मिश्रा, सीमा ठाकुर, सपना मैडम, ज्योति यादव, राजेश्वरी देवांगन सहित सेवती सोनवानी, प्रतिमा सूर्यवंशी, पद्मावती, प्रमिला यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.स्वलपहार पश्चात् कार्यक्रम का समापन किया गया.अंत में पटाखे जलाकर व डी जे बजाकर आदरणीय बरगाह सर को पूरा विद्यालय परिवार उनके घर तक जाकर ससम्मान विदा किये व शुभकामनायें दिए

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech