Breaking News

Bilaspur Teachers news : ज्ञापन देकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के क्रम बद्ध आंदोलन की हुई जोरदार शुरुआत, सभी ने दिया आश्वासन

प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने के समर्थन मे ज्ञापन दिया गया एवं समर्थन हेतु विधान सभा मे पक्ष रख कर मांग पूरा कराने हेतु निवेदन किया गया
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बिलासपुर ने प्रांतीय निर्देशनुसार बिलासपुर जिला अंतर्गत समस्त विधान सभा बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, कोटा ,मस्तूरी, तखतपुर के माननीय विधायक एवं उनके प्रतिनिधियो को अपनी एकसूत्रिय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने के समर्थन मे ज्ञापन दिया गया एवं समर्थन हेतु विधान सभा मे पक्ष रख कर मांग पूरा कराने हेतु निवेदन किया गया। जैसा की विदित है प्रांतीय निर्देशनुसार छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी एकसूत्रिय मांग हेतु आगामी 4 जनवरी को विधान सभा घेराव की तैयारी मे है जिसमे जिले के समस्त सहायक शिक्षक एवं फेडरेशन सदस्य विधान सभा घेराव हेतु रायपुर जायेंगे ।

चरण बद्ध आंदोलन की शुरुआत आज विधायक समर्थन से प्रारंभ हुई जिसमे सभी विधायक सत्ता पक्ष एवं विपक्ष सभी आदरणीय विधायको से समर्थन हेतु मिल गया आज के समर्थन ज्ञापन मे प्रमुख रूप से बिलासपुर टीम से प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी, प्रांतीय महासचिव अश्वनी कुर्रे, जिला अध्यक्ष डी एल पटेल ,जिला सचिव विकास कायरवार ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पांडे, जिला उपध्यक्ष वीरेंद्र यादव , जिला मिडीया प्रभारी अवधेश विमल, जिला प्रवक्ता चंद्र प्रकाश तिवारी,जिला कोषाध्यक्ष संतोष गढ़ेवाल, जिला महामंत्री गोवर्धन कौशिक, बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष संजय कौशिक, पुरेन्द्र बरगाह, तामेश्वर सनाड्य, मोती लाल सेन, राम जी चतुर्वेदी, कोटा से सुधीर मानिकपुरी, फिरोज मोहम्मद, राधेश्याम पाटले एवं संतु यादव आदि उपस्थित रहे।

आज का ज्ञापन का टीम वार विभाजन किया गया कोटा की जिम्मेदारी जिला प्रवक्ता चंद्रप्रकाश तिवारी जी को दी गई, और बिल्हा की जिम्मेदारी ब्लॉक अध्यक्ष संजय कौशिक जी को दी गई ।और बाकी सभी विधायको को यही बिलासपुर मे प्रांतीय , जिला एवं ब्लॉक टीम द्वारा ज्ञापन दिया गया।  आज फेडरेशन आंदोलन की चरण बद्ध आंदोलन की शुरुआत हो गई। जिला संघ बिलासपुर न सभी सहायक शिक्षक फेडरेशन सदस्यों से आगामी 4 जनवरी को विधान सभा घेराव मे रायपुर पहुँचने की अपील की गई। यह निवेदन  डी एल पटेल (जिला अध्यक्ष) , विकास कायरवार (जिला सचिव) सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला टीम की ओर से अवधेश विमल
जिला मीडिया प्रभारी जिला बिलासपुर ने किया है ।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech