लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ पूर्व प्रेषित ज्ञापन/मांग पत्रों पर समीक्षा बैठक। संगठन के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र (Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow) , जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, समन्वय समिति के संयोजक अनिल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार से पूर्व प्रेषित ज्ञापन/मांग पत्रों की मांगों के निस्तारण की समीक्षा की।
बैठक में स्पष्ट हुआ कि ज्ञापन/मांग पत्रों की अनेक समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है।
निम्न समस्याओं का निस्तारण शीघ्र हो जाएगा-
- अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज की लम्बित प्रवक्ता एवं एलटी वेतन क्रम की पदोन्नतियां।
- महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मलिहाबाद कि मृतक आश्रित श्रीमती पुष्पा देवी एवं तीन अन्य मृतक आश्रितों की नियुक्तियां।
- पूर्व में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिला संगठन को दिए गए आश्वासन के क्रम में एनपीएस के खातों में मार्च तक की धनराशि भेजी जा चुकी है तथा जनवरी तक सभी खाते अपडेट हो जाएंगे।
- एनपीएस खातों में जमा होने वाला अवशेष/ब्याज आदि का आगणन करा कर शीघ्र ही खातों में भेजा जाएगा।
- प्रत्येक एनपीएस शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के खाते तैयार कराने के लिए जनवरी के पूर्वार्ध में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
- पूर्व में जिला विद्यालय निरीक्षक से हुई वार्ता के क्रम में अवशेष के संबंध में उनके कार्यालय में लेजर तैयार किया गया है जिसमें विद्यालय एवं शिक्षकवार सभी प्रविष्टियां अंकित हो रही है जिससे अवशेष प्रकरणों के निस्तारण में पारदर्शिता रहेगी।
- शीघ्र ही अभियान चलाकर शिक्षकों के अवशेष बिलों का पारण एवं अनुमन्यता कराई जाएगी।
- चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति के साथ ही उसका निर्धारण भी किया जाएगा।
- सत्यनारायण तिवारी इंटर कॉलेज, निगोहा की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता विश्वकर्मा, एमकेएसडी इंटर कॉलेज के संबद्ध प्राइमरी विभाग की शिक्षिका श्रीमती वंदना तिवारी एवं अन्य के लंबित पदोन्नति प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।