बहराइच 30 दिसंबर । नगर क्षेत्र के सिविल लाइंस (सुफीपुरा) में स्थित गायत्री बाल संस्कार शाला में आयोजित प्रज्ञा पुराण कथा के समापन अवसर पर उद्बोधन देते हुए गायत्री परिवार परिवाजक (शांतिकुंज हरिद्वार) जवाहरलाल मिश्र ने कहा कि , गुरु महान होता है और सद्गुरु के बताये हुए रास्ते पर चलकर हम अपने परम लक्ष्य की प्राप्ति ओर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि , गुरु के बताय हुए रास्ते पर चलकर समाज के अन्य लोगों को भी सद्ज्ञान तथा नैतिक ज्ञान देते रहे ताकि समाज मे अराजकता न फैले और व्याप्त कुरीतियों व अंधविश्वास को दूर कर हम सम्पूर्ण मानव जीवन के कल्याण के लिए मार्ग प्रशस्त करें।
गायत्री परिवाजक ने बताया कि , व्यक्ति निर्माण परिवार निर्माण व राष्ट्र निर्माण और युग निर्माण व राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना साकार हो सकती है यदि हम अपने गुरु के बताय हुए रास्ते पर चलकर हम युग निर्माण की चिंता करते रहें। गायत्री परिवाजक मिश्र ने युवाओं को आवाहन करते हुए कहा कि ,वे नशा से विमुख रहकर समाज के नवनिर्माण में सहयोगी बने क्योंकि नशा समाज के लिए अभिशाप है ।
महिला परिवाजक गायत्री चेतना केंद्र कांति मिश्र ने नारी जागरण विषयक पर चर्चा करते हुए कहा कि , समाज का नव निर्माण तभी सम्भव है जब बच्चे संस्कार-वान बनेंगे। उन्होंने बताया कि , गायत्री परिवार समूचे मानव जगत के कल्याण के लिए ग्रह -ग्रह गायत्री , यज्ञ महाअभियान का संचालन कर रहा है जिससे सबको चाहिए।
उन्होंने कहा कि , 2026 में माता भगवती देवी शर्मा का जन्म शताब्दी वर्ष प्रस्तावित है जिसके तहत सघन जन सम्पर्क अभियान चलाकर गायत्री मिशन से महिलाओं और युवाओं को जोड़ने का विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को उपासना , साधना , आराधना के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन गायत्री बाल संस्कार शाला प्राचार्या रेखा श्रीवास्तव ने किया।
मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , वित्तविहीन शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमेश मिश्र , व भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संयोजक राम कुमार श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष बब्बू अवस्थी ने कथावाचक पंडित जवाहरलाल मिश्र को अंगवस्त्रम पहनाकर कर सम्मानित किया व आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उमरी देहलो शक्तिपीठ कार्यकर्ता ओमकार नाथ गुप्ता , पवन गुप्ता ने युग संगीत के माध्यम से समाज को प्रेरित करने का नव जागरण गीत भी प्रस्तुत किया।
सामूहिक संकल्प भी लिया
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवा मिश्र , मंजूषा मिश्र , निर्मला सिंह , शतीश मौर्य , महिमा मिश्र , मीरा सिंह , अनुराधा वर्मा , मंजू श्रीवास्तव , संगीता सिंह , विष्णु पाठक , आदि गायत्री परिजन उपस्थित रहे। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे विचारों से जनजन को जोड़ने और नशा उन्मूलन महा अभियान को सफल बनाने का सामुहिक संकल्प भी लिया।