- तीन दिवसीय जबलपुर आर्ट,लिटरेचर एंड म्यूज़िक फेस्टिवल के कला संवाद में भाग लेंगे लखनऊ के युवा कलाकार भूपेंद्र अस्थाना
लखनऊ, 27 दिसंबर , इत्यादि आर्ट फाउण्डेशन द्वारा 7वाँ जबलपुर आर्ट लिटरेचर एंड म्यूजिक फेस्टिवल (जलम) जो की मंगलवार से मध्यप्रदेश जबलपुर में संस्कृति थियेटर परिसर कल्चर स्ट्रीट, भंवरताल,नेपियर टाऊन में आयोजित किया गया है। यह फेस्टिवल अपने आप में एक पहचान है। इस फेस्टिवल के विनय अम्बर और सुप्रिया अम्बर बताते हैं कि इसमें हमेशा से सांस्कृतिक, सामाजिक बदलावों में कला साहित्य संगीत एवं रंग कर्म की सामूहिक भूमिका रही है। इसी अवधारणा को साथ लेकर इत्यादि आर्ट फाउण्डेशन कई वर्षों से काम कर रहा है।
इस फेस्टिवल के दूसरे दिन बुधवार, 28 दिसंबर को होने वाले कला संवाद विषय ” विश्व कला परिदृश्य में भारतीय कला एवं कला संस्थानों की भूमिका ” पर चर्चा करने के लिए उत्तर प्रदेश, लखनऊ के युवा कलाकार ,कला लेखक एवं क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना भी प्रतिभाग कर रहे हैं, इस संवाद कार्यक्रम में भूपेंद्र अस्थाना के अलावां बिहार से चित्रकार व कला समीक्षक सुमन, भोपाल से चित्रकार, कला लेखक अखिलेश और बड़ोदरा गुजरात से कलाकार, कवि, कला आस्वादक पियूष ठक्कर भी मुख्य रूप से शामिल हो रहे हैं। इस तीन दिवसीय महोत्सव में कला, संस्कृति, कला शिक्षा, साहित्य के समसामयिक विषयों पर संवाद, परिचर्चा आदि कार्यक्रम के साथ साथ चित्र कला, मूर्तिकला कला शिविर एवं छायाचित्र ,टेराकोटा, सिरेमिक, कार्टून, पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। इसमें देश के वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों, कलाकार, कला समीक्षक,कवि, लेखक, कहानीकार, साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, रंगकर्मी सहित कला, साहित्य प्रेमियों का भारी जमावड़ा हुआ है।