Breaking News

Bilaspur Education news : संविधान देश का राष्ट्रीय ग्रंथ है – अनिल वर्मा

  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेमरताल में संविधान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बिलासपुर.  chhattisgarh education news : भारतीय संविधान दिवस के मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेमरताल में संविधान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य सुनीता शुक्ला ने बच्चों को संविधान की उद्देशिका का पाठ कराया. व्याख्याता अनिल कुमार वर्मा ने संविधान के ऐतिहासिक बिंदुओं को रेखांकित करते हुए बच्चों को बताया कि संविधान देश का राष्ट्रीय ग्रंथ है. भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है. जिसे 389 जिम्मेदार लोगों ने तैयार किया था. जिसमें सबसे पहला हस्ताक्षर पं. जवाहरलाल नेहरू ने किया था.

यह भी पढ़ें : bilaspur education news : संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति (SMC) दो प्रशिक्षण शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय- तिफरा में सम्पन्न

campus news : आज भी संसद के ग्रंथालय में संविधान की हस्तलिखित प्रति विघमान है. संविधान के प्रति सम्मान, अधिकार और कर्तव्यों ज्ञान आवश्यक है. असल में देश को कोई नेता नहीं बल्कि संविधान ही संचालित करता है. आज के इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्कूल के बच्चों को शिक्षकों ने संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण किताब की प्रतियां प्रदान की. संविधान दिवस के कार्यक्रम में विघालय के सभी शिक्षक मौजूद रहें.

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech