Breaking News

bilaspur education news : संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति (SMC) दो प्रशिक्षण शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय- तिफरा में सम्पन्न

बिलासपुर. bilaspur education news : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर एवं जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बिलासपुर के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति (SMC) दो प्रशिक्षण शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय- तिफरा में सम्पन्न हुआ।
campus news : प्रशिक्षण कार्यक्रम संकुल प्रभारी तिफरा मृदुला त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । सभी विद्यालयों से आये प्रधानपाठक , शिक्षक, शिक्षिकाओं, एवं SMC अध्यक्षों एवं सचिव व सदस्य गण को संकुल स्रोत दलों (मास्टर ट्रेनर) संपदा सोनी संकुल समन्वयक तिफरा  सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षित दिया गया।
प्रथम दिवस प्रशिक्षण
▪️ प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत संकुल प्रभारी  मृदुला त्रिपाठी  एवं रंन्जीत बनर्जी  (वरिष्ठ शिक्षक) SMC के सदस्यों के द्वारा माता सरस्वती की पूजन एवं वंदन के साथ किया गया। हे शारदे मां ” गीत के साथ ही सभी प्रशिक्षार्थियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात MT  संपदा सोनी के द्वारा-
▪️ श्रेष्ठ पालकत्व की आवश्यकता, महत्व, श्रेष्ठ पालकत्व क्यों ? जीवनकाल की अवस्थाओं- गर्भावस्था, शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किशोरावस्था, युवावस्था, प्रौढ़ावस्था एवं वृद्धावस्था पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई ।
▪️ आंखर अंजोर के उद्धेश्य, विद्यालय में पालकों की सहभागिता पर चर्चा किया गया।
संकुल तिफरा, के सभी प्रधानपाठक एवं smc अध्यक्षों सदस्य गण को चार ग्रुप में बांटकर रोल प्ले कराते हुए  योगेंद्र भोसले सर द्वारा गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता लाने प्रेरित किया गया।
 द्वितीय दिवस प्रशिक्षण
▪️ पुनः नई ऊर्जा के साथ द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ किया गया।
▪️ संकुल स्तरीय प्रथम दिवस प्रशिक्षण का प्रतिवेदन क्रमशः शासकीय प्राथमिक शाला परसदा की शिक्षिका  लीना मस्के ने प्रतिवेदन का वाचन बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया तथा दूसरा प्रतिवेदन शासकीय प्राथमिक शालाआर्या कॉलोनी तिफरा के शिक्षक श्री संतोष निर्मलकर सर के द्वारा मौखिक प्रतिवेदन का वाचन बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया गया।
▪️ संकुल प्रभारी श्रीमती मृदुला त्रिपाठी मैम जी के द्वारा SMC की आवश्यकता,महत्व एवं गठन पर प्रकाश डाला गया
▪️ FLN बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से SMC को अवगत कराने चर्चा।
▪️ दुलार कार्ड पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई ।
▪️ स्कूल रेडीनेस पर कार्य करने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया।
▪️SDP शाला विकास योजना, स्कूल अधोसंरचना मोनिटरिंग पर विस्तारपूर्वक चर्चा।

संकुल समन्वयक सुनील कुमार पांडेय  द्वारा संकुल स्तरीय प्रशिक्षण से प्रशिक्षित प्रधानपाठक/ शिक्षक शिक्षिकाओं SMC अध्यक्षों को 29.11.2022 से 30.11.2022 को दो दिवसीय शाला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित कर पालन प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ से अवगत कराने निर्देशित किया गया। अंत मे मास्टर ट्रेनर एवं प्रतिभागियों को समूह फोटोग्राफ एवं राष्ट्रगान के साथ प्रशिक्षण समाप्ति की घोषणा की गई।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech