Breaking News

Uttar Pradesh News : बरेठी संस्थान केंद्र पर जैविक खेती , विषमुक्त खेती व नशामुक्त गाँव चौपाल आयोजित

 

 

 

 

 

 

 

  • किसानों को प्रसंस्कृत सब्जी बीज किट का निःशुल्क वितरण भी किया गया।

लखनऊ 22 नवंबर .  नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज जनपद लखनऊ – बाराबंकी सीमावर्ती क्षेत्र स्थित बरेठी संस्थान केंद्र पर प्राकर्तिक खेती , विषमुक्त खेती व नशामुक्त गाँव चौपाल का आयोजन किया गया।

नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित चौपाल में उपस्थित सैंकड़ो किसानों ने वनौषधि प्रजाति के वृक्षो का रोपण कर “विषमुक्त खेती नशामुक्त गांव” बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।
आयोजित चौपाल में महामना मालवीय मिशन की ओर से किसानों को पौषण वाटिका स्थापित करने के लिए किसानों को प्रसंस्कृत सब्जी बीज किट का निःशुल्क वितरण भी किया गया।  नारायण सेवा संस्थान कि ओर से आयोजित चौपाल के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ एम०पी सिंह ने उपस्थित किसानों का आवाहन करते हुए कहा कि , रासायनिक उर्वरकों के बहुतायत में लगातार प्रयोग से जमीन बंजर होती जा रही है।

विशिष्ट अतिथि संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध) ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि , रासायनिक उर्वरक के प्रयोग से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है खेत तो बंजर हो ही रहे हैं जल स्तर भी घट रहा है ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि किसान कंपोस्ट व हरी खाद का उपयोग करें ताकि धरती की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी हो सके।
मालवीय मिशन अध्यक्ष ने उपस्थित किसानों को नशा से होने वाले हानियों के बारे में भी विस्तार से बताया तथा किसानों से नशा न करने का संकल्प दिलाया।  कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राष्ट्रीय विचार अभियान के क्षेत्रीय संयोजक देवेंद्र श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी संगठक परशुराम रावत ने किया।
समापन अवसर पर महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में उपस्थित किसानों को सहजन प्रजाति के वृक्षो का विरतण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया तथा नारायण सेवा संस्थान परिसर में वनौषधि प्रजाति के वृक्षों का रोपण भी किया गया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिवाकर तिवारी , परशुराम यादव , संचित रावत व समाजसेवी अंतरिक्ष रावत समेत सैंकड़ो प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech