Breaking News

Bilaspur news : प्राथमिक शाला नवगवां में बाल मेला आयोजित, बच्चों ने गुपचुप और भेल और भजिया समोसा आलू गुंडा मिर्ची भजिया और सलोनी नमकीन का लिया लुफ्त

 

 

शाला के प्रधान पाठक सीके महिलांगे की पहल पर पहली बार आयोजन हुआ

बिलासपुर॰ शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में बाल मेला उत्सव 2022  19 नवंबर 2022 दिन शनिवार समय प्रातः 8:00 से 1:00 तक बाल मेला उत्सव का आयोजन किया गया।  जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के अध्ययनरत बच्चों के द्वारा गुपचुप और भेल और भजिया समोसा आलू गुंडा मिर्ची भजिया और सलोनी नमकीन चना चटपटी अनेक प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्टाल लगाकर आनंद मेला का उत्साह प्राप्त किया .

शाला के प्रधान पाठक सीके महिलांगे के द्वारा और बच्चों के द्वारा ही अरपा पैरी के धार राजकीय गीत के साथ और मां सरस्वती पर  पूजा पाठ करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।

उसके बाद बच्चों के द्वारा अनेक प्रकार के छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया बच्चों ने सुआ गीत पंथी नृत्य और अनेक प्रकार के छत्तीसगढ़ी और हिंदी गीतों में डांस का आनंद लिया बाल मेला में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ग्राम नवगवां में बाल मेला उत्सव का पहली बार आयोजन किया गया जो बहुत ही सफल कार्यक्रम रहा।

इस कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष परमेश्वर खरे और शिक्षाविद लक्ष्मी नारायण खरे और उपसरपंच कमल किशोर कुर्रे और रामनारायण महादेवा पंच और अशोक सूर्यवंशी और रीना पांडे,  अनीशा नूर सहायक शिक्षिका ग्रामवासी और बच्चों के माता-पिता आदि बाल मेला उत्सव का आनंद लिया गया बच्चों ने बहुत ही खुशी जाहिर किया ग्राम नवगवां में इस तरह के कार्यक्रम आगामी जनवरी 2023 में फिर से किए जाने की मांग की गई क्योंकि यह पहली बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिससे बच्चे बहुत ही आनंद और मस्ती में दिखाई दे रहे थे ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech