बिलासपुर. bilaspur education news : जिला अंतर्गत प्रमोशन प्रक्रिया मे पूर्ण पारदर्षिता होने से सभी सहायक शिक्षको हर्ष व्याप्त सभी ने बिलासपुर जिले मे हुई कॉउंसलिंग प्रक्रिया की पूर्ण सराहना की और सभी साथियों ने कहा जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनकी और संगठन की टीम ने निस्वार्थ भाव से प्रमोशन से लेकर पदान्कन तक की प्रक्रिया पूरी की।
Chhattisgarh News : प्रमोशन प्राप्त किये सहायक शिक्षक साथियो ने कॉन्हेर गार्डन में आपसी पदांकन् परिवर्तन कराने संबंधी चर्चा कर की साथ ही आपसी संसोधन कराने हेतु आवेदन लिया गया और प्राप्त आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँच कर जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान मे लाया गया और सफल प्रमोशन हेतु आभार व्यक्त करते किया गया। उनका बुके एवं फूल माला से सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। और साथ सभी साथियो का प्रमोशन ऑर्डर जल्द जारी करने का निवेदन किया गया।
जिला शिक्षक अधिकारी ने भी संघ का पूरी प्रक्रिया मे सहयोग के लिए आभार ब्यक्त किया कहा शिक्षक और शिक्षा हित मेरा हमेशा सहयोग रहेगा और आप सभी अपने नये कर्तव्यो को इमानदारी से निभाये । आभार एवं अभिनंदन हेतु प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी ,प्रांतीय महासचिव अश्वनि कुर्रे जिला सचिव विकास कायरवार ,जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष संजय कौशिक ,सुखचंद् कोसले , प्रहलाद साहू जी,राम चतुर्वेदी,अमित कुमार एवं आपसी हेतु संपर्क करने बहुत से साथी उपस्थित थे.
campus news : जिला टीम की ओर से सभी साथियो के हित मे सादर सूचनार्थ और सभी साथियो के मांग अनुसार (आपसी संसोधन फेड. बिलासपुर) ग्रुप का विमोचन किया गया.