कोरबा. koeba education news : कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के एम.एस.सी जंतुविज्ञान प्रथम सेमेस्टर के छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक परियोजना कार्य हेतु हसदेव नदी के किनारे के जन्तुओ को पहचान करने हेतु अपने शिक्षको के साथ उपस्थित हुए एवं विभिन्न जन्तुओ को देख उनको पहचान कर उनके वैज्ञानिक नामो को जानने उनको पहचान ने एवं उनके आवास को समझने का प्रयास किया गया। विज्ञान विषय के अध्ययन के लिए परियोजना कार्य बहुत महत्वपूर्ण होता है ।
chhattisgarh education news इस प्रकार की फील्ड विजिट का मुख्य उद्देश्य भौगोलिक जानकारी एकत्र करना, अनुभवात्मक और प्रासंगिक शिक्षा को सुदृढ़ करना, वास्तविक दुनिया से संबंध बनाकर सीखने को बढ़ावा देना होता है । छात्रों को विभिन्न जीवों के रहवास स्थान, पर्यावरण से परिचित कराना होता हैं।फील्ड विजिट का कार्य महाविद्यालय के प्र. प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर की अनुमति एवम सहयोग से संभव हो सका।
उक्त कार्य योजना महाविद्यालय के जन्तु विज्ञान के सहायक प्राध्यापक निधि सिंह एवं वेद व्रत उपाध्याय के नेतृत्व मे संपन्न हुआ । महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखों एवं सहायक प्राध्यापकों डॉ सुशीला कुजूर,अनिल राठौर , अजय मिश्रा, प्रीति जायसवाल अंजू मधुकर, दुर्गा चंद्राकर, कुमकुम जायसवाल द्वारा छात्राओं का मनोबल बढ़ाया गया । उक्त परियोजना कार्य के अंतर्गत छात्राओ द्वारा विभिन्न फाइलम के जन्तुओ के फोटोग्राफ लिए गए एवम उनके पर्यावरण तथा विभिन्न क्षेत्रों पर उनकी उपस्थिति का अध्ययन किया गया।