रायपुर, chhattisgarh education news. र. छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में 4 नवंबर को जांजगीर-चांपा जिले के हरदी स्थित गुरूकुल संस्कृत विद्यालय में कालीदास जयंती का आयोजन किया गया। शुभारंभ 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर कालीदास की कृतियों के साथ संस्कृत में कालीदास के योगदान का स्मरण किया गया। कालीदास की संक्षिप्त जीवनी के साथ संस्कृत विद्यालय की संचालन पर उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।
janjgir education news कार्यक्रम की सफलता पर भव्य नाटक लीला कार्यक्रम मंचन के लिए नवववर्षीय बाल समाज नाटक मण्डली मल्दा द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 10 वर्षों से नवंबर माह में धार्मिक अनुष्ठान एवं प्रेरणापथ कार्यक्रम के साथ गुरूकुल संस्कृत विद्यालय हरदी द्वारा आयोजन कराया जा रहा है। इस बार सम्पूर्ण ग्राम के सहयोग से 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं भव्य लीला नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन सहित संस्कृति विद्या मण्डलम के सहायक संचालक लक्ष्मण साहू, ललित शर्मा भी उपस्थित थे।