Breaking News

CG Spirituality news : विप्र फाउंडेशन द्वारा मां सर्वमंगला गो सेवा समिति में गौ माता के निमित्त गुड रोटी एवं हरा चारा का वितरण किया गया

कोरबा.  korba news सर्व देवों मई गौ माता की जय  पवित्र कार्तिक मास में विप्र फाउंडेशन द्वारा मां सर्वमंगला गो सेवा समिति मैं गौ माता के निमित्त गुड रोटी एवं हरा चारा का वितरण किया गया गौ माता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गायों को रेडियम पट्टी द्वारा चिन्हित किया इससे वह दुर्घटनाग्रस्त होने से बच पाएंगे वास्तव में यह विप्र फाउंडेशन का एक बहुत ही सराहनीय कार्य है.

इस और सभी का ध्यान इस और जाना चाहिए विप्र फाउंडेशन द्वारा धनराशि देकर भी गौशाला में मदद की गईउक्त कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन अध्यक्षा शी  ममता शर्मा ज्योति शर्मा रुचि शर्मा आदि समस्त सदस्यगण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम मे काफी उत्साह दिखा और सभी सदस्य प्रसन्न रहे। भविष्य  में भी इसी तरह के कार्यक्रम करने पर ज़ोर दिया गया।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech