भोपाल 8 अक्टूबर.अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियो के लिये वर्ष 2022-23 में नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए एमपीटासपोर्टल पर पीएमएसमॉड्यूल अन्तर्गत महाविद्यालयीन छात्रवृत्ति में आवेदन करने हेतु नवीन सत्र के लिये पोर्टल प्रारम्भ कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सभी संस्थायें यह सुनिश्चित करें कि उनकी संस्था में अध्ययनरत कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित न रहे। संस्था में अध्ययनरत समस्त पात्र विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।