Breaking News

UP News : आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं लोक नायक जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के अवसर पर चौपाल का आयोजन

 

बहराइच 9 अक्टूबर . भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा रूपईडीहा में आज राष्ट्रवादी संगठन के प्रतिनिधियों ने आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं लोक नायक जय प्रकाश नारायण पुण्यतिथि के अवसर पर चौपाल का आयोजन कर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे नशा प्रचलन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सामूहिक संकल्प लिया और लोक नायक जय प्रकाश के विचारों को आत्मसात कर “भय मुक्त वा भ्रष्ट्राचार मुक्त समाज” बनाने का आवाह्न किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रों उच्चार के साथ एकल आभियान की कथाकार दिव्यांशी शर्मा व रोली द्वारा हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ करके किया गया।

राष्ट्रिय सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित चौपाल को सम्बोधित करते हुए चौपाल के मुख्य अतिथि संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बजराइच (अवध) ने महंत वाल्मीकि  को समूचे विश्व का आदि कवि बताते हुए रामायण को कालजई कृति बताया और उसे आत्मसात करने का आवाह्न किया।
सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे अवैध नशा उपभोग , उत्पाद वा विक्रय पर चिंता जताते हुए मालवीय मिशन अध्यक्ष ने नशा पर पूर्ण विराम के लिए सामाजिक जन-जागरण अभियान चलाए जाने का भी आवाहन किया।

मुख्य वक्ता संस्कृत भाषा के पंडित एवं समाजसेवी दया शंकर शुक्ल ने महर्षि वाल्मीकि को सनातन आदि कवि बताते हुए महर्षि को रामायण ग्रंथ को भगवान श्रीराम कथानक को समूचे विश्व में प्रसारित करने का श्रेय दिया और रामायण को सनातन धर्म का महत्त्वपूर्ण आधार स्तंभ बताया ।

वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी मनीराम शर्मा ने लोक नायक जय प्रकाश के व्यक्तित्व को युवाओं का आदर्श बताते हुए नशामुक्त समाज बनाने के लिए जन जागरण आभियान चलाए जाने की आवश्यकता बताई तथा नशा को सामाजिक अभिशाप बताया। समाजसेवी पत्रकार संतोष शुक्ला ने महर्षि वाल्मीकि को सनातन हिंदू समाज का पथ प्रदर्शक वा प्रवर्तक बताते हुए लोक नायक जय प्रकाश के आदर्शो को युवाओं से आत्मसात करने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन शिशु मंदिर/विद्या मंदिर प्राचार्य अनुज सिंह ने किया और रूपईडीहा कस्बे में सभी महापुरुषों की जयंती मनाने के लिए जन आग्रह किया।धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी विवेक शुक्ला एडवोकेट ने किया और समूचे रूपईडीहा परिक्षेत्र में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सनातन समाज का आवाह्न किया तथा भय मुक्त वा भ्रष्ट्राचार मुक्त समाज बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की बात कही।

अयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से समाजसेवी सुशील गुप्ता , पिंटू अवस्थी, सूरज सोनकर , बृजकिशोर , मयूर अग्रवाल, संघ चिंतक प्रमोद गुप्ता , सुदीप मिश्र , ध्रुव कुमार (एकल विद्यालय) , योगेंद्र शर्मा समेत राष्ट्रवादी संगठनो के तमाम प्रतिनिधी वा समाजसेवी उपस्थित रहे ।  समापन अवसर पर समूचे सीमावर्ती इलाकों से संपूर्ण नशा उन्मुलन का सामूहिक संकल्प भी लिया गया और भय मुक्त , भ्रष्ट्राचार मुक्त समाज बनाने के लिए जन-जागरण अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ विचारक प्राचार्य बृजनरेश श्रीवास्तव ने महर्षि वाल्मीकि वा लोक नायक जय प्रकाश को संपूर्ण मानव जाति का महानायक बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर परिवार , समाज वा देश को मजबूत करने हेतु संकल्प करने का आवाह्न किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech