Breaking News

बेमेतरा में ३३ करोड़ की लागत से बन रहा नवोदय विद्यालय का भवन, निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

Navoday Vidyalaya

बेमेतरा. बेमेतरा में लगभग ३३ करोड़ की लागत से नवोदय विद्यालय के भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह विद्यालय केंद्र सरकार की ओर से संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने ग्राम बहेरा (कुसमी) में बन रहे जवाहर नवोदय विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। वर्तमान में 30 एकड़ में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है।

कलेक्टर ने 30 दिसंबर 2021 तक इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि भवन बनकर तैयार हो चुका है आंतरिक साज- सज्जा का कार्य जारी है। इसके बन जाने से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक और कड़ी जुड़ जाएगी ।

कलेक्टर ने जवाहर नवोदय विद्यालय के अंतर्गत विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर द्वारा नवोदय विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान ने ग्राम खुड़मुड़ी में मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया। कोरोना महामारी के कारण शिक्षा विभाग द्वारा मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech