- बेटियां भारत को जानेंगी तभी तो पीढ़ियां राष्ट्रभक्त बनेंगी : डॉ लीना मिश्र
- भारत का संपूर्णता में परिचय कराने की राह में भारत विकास परिषद का योगदान अनुकरणीय : डॉ लीना मिश्र
- बालिका विद्यालय में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित हुई भारत को जानो प्रतियोगिता
लखनऊ. भारतवर्ष शिक्षा, संस्कृति और नवाचार की दृष्टि से एक बहुत ही समृद्ध राष्ट्र है, जिसके विविध पक्षों को समग्रता से जान पाना सहज नहीं है पर भारत के समस्त नागरिकों को अपनी थाती से जुड़ने और विकास की राह में पूर्ण मनोयोग से रचनात्मक सरोकार बनाने हेतु उसका विहंगम परिचय अवश्य होना चाहिए। इसीलिए शिक्षा संस्थानों का यह सतत प्रयास होना चाहिए कि विद्यार्थियों को प्रकारान्तर से समय-समय पर भारत की भौगोलिक, ऐतिहासिक, राजनीतिक, प्राकृतिक, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक समृद्धि तथा विरासत न कि सिर्फ परिचय ही न कराया जाए बल्कि अपनी गतिविधियों के माध्यम से वे स्वयं उनका निरंतरता में परिचय और साक्षात्कार प्राप्त करते रहें।
इस क्रम में बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में आज भारत विकास परिषद महिला शाखा, चौक, लखनऊ द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद द्वारा इस कार्यक्रम को करवाने का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने समृद्ध भारत की प्राचीन संस्कृति और पुरखों द्वारा सौंपी गई विरासत, वैज्ञानिक और अभियांत्रिकी ही नहीं, चहुँमुखी विकास की विभिन्न धाराओं और आध्यात्मिक तथा बौद्धिक उन्नयन आदि से संबंधित संपूर्ण ज्ञान से परिपूर्ण कर एक देश भक्त और सजग नागरिक बनाना है। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र तथा शिक्षिकाओं – पूनम यादव तथा मंजुला यादव के समन्वयन में हुआ। भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक की सदस्य साधना रस्तोगी जी विद्यालय में उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में 100 छात्राओं ने तथा सीनियर वर्ग में 120 छात्राओं ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं – उत्तरा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, मीनाक्षी गौतम और प्रतिभा रानी का उल्लेखनीय सहयोग रहा। विजयी प्रतिभागियों को भारत विकास परिषद, लखनऊ द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।