बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये आयोजित सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) (स्नातक स्तर)-2022 के माध्यम से विभिन्न स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 17 सितंबर, 2022 से प्रारंभ हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन, ऑनलाइन काउंसिलिंग, ऑनलाइन शुल्क भुगतान एवं ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि जो विद्यार्थी 30 सितंबर, 2022 तक विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक पर पंजीकृत होंगे उन्हें ही आगे की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) के अकादमिक विभाग द्वारा दिनांक 17 सितंबर, 2022 को जारी कार्यालयीय ज्ञाप के अनुसार विद्यार्थियों के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 17 से 30 सितंबर, 2022 तक ggvcuet.samarth.edu.in पर जारी रहेगी। प्रथम प्रावीण्य सूची 08 अक्टूबर, 2022 को जारी की जाएगी। प्रथम चरण के प्रवेश एवं शुल्क भुगतान 08 से 15 अक्टूबर, 2022 तक होगा। दूसरे चरण की प्रावीण्य सूची 18 अक्टूबर, 2022 से प्रारंभ होगी। विद्यार्थियों को दूसरे चरण के प्रवेश एवं शुल्क भुगतान हेतु 18 से 25 अक्टूबर, 2022 तक की तिथियां निर्धारित की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि प्रवेश हेतु दो लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Chakrawal) के प्रयासों के परिणामस्वरूप स्नातक स्तर की लगभग दो हजार दो सौ सीटों के लिए रिकॉर्ड आवेदन लगभग दो लाख बीस हजार से ज्यादा प्राप्त हुए।
प्रवेश, पात्रता, सीटों की संख्या, आरक्षण नीति, शुल्क एवं अन्य जानकारी के लिए कृपया विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ggu.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इन नंबरों पर 07752-260342, 8962990085 एवं 9406430720 संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Tags campus samachar Central Govt. Central University Chhattisgarh Government Chhattisgarh News chhattisgarh youth GGU Bilaspur Guru Ghasi Das University gurughasidas university
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा