Breaking News

CG News : शिक्षक रत्न सम्मान से प्राचार्य टीकाराम सारथी सम्मानित


सरसीवां. दुलीचंद जालान महाविद्यालय सरसीवां में शिक्षक कला साहित्य अकादमी द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक कला साहित्य अकादमी के संस्थापक डॉ शिवनारायण देवांगन “आस”के संयोजकत्व एवं  एम.पी.यादव प्राचार्य के अध्यक्षता में टीकाराम सारथी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली (डभरा)शिक्षक रत्न सम्मान से प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि परसराम साहू (राष्ट्रपति अवार्डी)कुणाल पांडे तहसीलदार (लवन) कृष्ण कुमार साहू (परियोजना अधिकारी) कौशलेंद्र पटेल प्रांताअध्यक्ष बोधी राम साहू (कोषाध्यक्ष )संजय मैथिल (संयुक्त सचिव) महेत्तर देवांगन (संगठन मंत्री) विजय प्रधान (जिलाध्यक्ष )जांजगीर चमेलीसाहू एवं प्रतिभा यादव उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech