Bilaspur. माननीय प्रधानमंत्रीजी की 2 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान मनाने की अपील पर पंजाब नैशनल बैंक द्वारा मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे के नेतृत्व में बिलासपुर की सभी शाखाओं में 2 अगस्त से ही राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कोनी शाखा में तिरंगा वितरित किया गया।बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल ने बताया कि अपने तिरंगे की डिजाइन बनाने वाले श्री पिंगली वेंकैया जी का जन्म 2 अगस्त 1876 हुआ था। तिरंगे की डिजाइन बनाने वाले श्री पिंगली वेंकैयाजी को सम्मान देने हेतू ही 2 अगस्त से ही ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत हुई है।
आज के ध्वज वितरण कार्यक्रम में ललित अग्रवाल, सीमा गुप्ता, मनोज मिरी, जितेंद डड़सेना, झरना पोर्ते सहित बड़ी सँख्या में सम्मानित ग्राहक बंधु तथा आम जनता उपस्थित रही।
Tags Bilaspur (C.G.) Bilaspur CG news bilaspur education news campus campus samachar cgnews GGU Bilaspur
Check Also
Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प
Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प