- छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने स्वयं लगाया था विद्यालय में झाडू
- शिक्षक हितों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं प्रांताध्यक्ष
- निलंबित प्रधान पाठक को तत्काल बहाल करने की रखी मांग
- प्रताडऩा रोकने के लिए सीएम व शिक्षामंत्री से की अपील
रायपुर/बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने छत्तीसगढ़ के सभी प्रधान पाठकों को पदीय गरिमा के विरुद्ध अधिकारियों द्वारा दिए गए बयान और की गई कार्यवाही के विरोध के किए गए सफल आंदोलन के आभार व्यक्त किया है। महिलांगे ने कहा कि आंदोलन के प्रथम चरण में प्रधानपाठकों ने प्रदेश भर में विद्यालयों में झाड़ू लगाकर जो सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया है उसके लिए आप सभी का सादर धन्यवाद।
प्रांताध्यक्ष महिलांगे ने आगे कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्तमान में स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं ऐसे में अपनी कक्षा कक्ष में कचरा देख यदि कोई बच्चा झाड़ू लगा देता है या सफाई कर देता है और कोई विरोधी तत्व उसका फोटो या वीडियो बना लेता है तो फिर से हमारे किसी प्रधानपाठक साथी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हो सकती है हम भी नहीं चाहते कि हमारे बच्चों को झाड़ू लगाना पड़े लेकिन विद्यालय में स्वच्छता बनाए रखने के लिए क्या कुछ करना पड़ेगा ? यह विचारणीय मुद्दा है।
प्रधान पाठक मनोहर सिंह सुधाकर को बहाल करने की मांग
छत्तीसगढ़ प्रधान प्रधान संघ की ओर से सरगुजा संभाग के कोरिया जिला के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नारायणपुर के प्रधान पाठक मनोहर सिंह सुधाकर को अविलंब बहाल करने की मांग की गई है। संगठन का कहना है कि उन्हें बेवजह निलंबित किया गया है उनके निलंबन को समाप्त करते हुए उन्हें तत्काल बहाल किया जाए नहीं तो छत्तीसगढ़ के पूरे प्रधान पाठक और प्रभारी प्रधान पाठक और समस्त एलबी साथी मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी छत्तीसगढ़ शासन और शिक्षा विभाग की होगी।
डीईओ मुंगेली कर रहे हैं उत्पीडऩ
छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली पर शिक्षकों के उत्पीडऩ का गंभीर आरोप लगाया है। विकास ख%