Breaking News

LKO News : शिक्षक संघ ने की मैथाडिस्ट चर्च स्कूल की मान्यता रद्द करने व मान्यता देने वाले एडी बेसिक व बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डॉ.मिश्रा ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को पूरे मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की
  • स्कूल की करोड़ों की संपत्ति हथियान की साजिश
  • डॉ.मिश्र के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जेडी के समक्ष रखी मांग

लखनऊ :07 जुलाई. मैथाडिस्ट चर्च स्कूल की फर्जी मान्यता देने वाले तत्कालीन मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक एवं बेसिक शिक्षधिकारी के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही कर फर्जी मान्यता को निरस्त किये जाने की मांग आज प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0पी0 मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी सहित 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल से मुलाकात कर तथा महानिदेशक, बेसिक शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित कर की है। इसी के साथ प्रतिनिधिमण्डल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय से सेन्टीनियल इण्टर कालेज के मूल भवन में छात्रों का पठन-पाठन को सुनिश्चित कराने की मांग की है।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 श्रीकान्त माणि शुक्ल, संरक्षण समिति सयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष आलोक पाठक, क्षेत्रीय प्रभारी स्वाप्निल वाट्सन, सेन्टीनियल इण्टर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजीव डी0 दयाल सम्मिलित थे।

स्कूल गेट पर लगी क्लास पढ़ाते शिक्षक

प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि माफियाओं ने सेन्टीनियल इण्टर कालेज की हजारों करोड रूपयें की भूमि एवं भवन को हथियाने के लिए मैथाडिस्ट चर्च स्कूल की 01.11.2021 से 01.11.2022 तक अस्थायी मान्यता तथ्यगोपन कर प्राप्त की है।  उल्लेखनीय है कि सेन्टीनियल हायर सेकेन्ड्री स्कूल की मान्यता के समय विद्यालय की सम्पूर्ण भूमि एवं भवन माध्यमिक शिक्षा परिषद में बन्धक है। नियमानुसार इसी बिल्डिंग पर दूसरी मान्यता नही मिल सकती। इसी के साथ विद्यालय की सम्पत्ति का हस्तान्तरण उ0प्र0 शैक्षिक संस्थाएं (अस्तियों का अप व्यय निवारण) अधिनियम 1974 का उल्लघंन है। जिसमें जुर्माना एवं सजा सम्मिलित है।

स्कूल गेट पर लगी क्लास
शिक्षक नेताओं ने बताया कि पूर्व निर्णयानुसार आज विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य ने छात्र हित में प्रातः 09 बजे से सीमित संख्या में बुलाए गए छात्रों को विद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठा कर शिक्षण कार्य किया। आज जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय, बी0एस0ए0 विजय प्रताप सिंह, ए0सी0पी0 आदि अधिकारीगणों ने सेन्टीनियल इण्टर कालेज में पहुच कर विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

स्कूल गेट पर लगी क्लास पढ़ाते शिक्षक
Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech