Breaking News

LKO News : डॉ.आरपी मिश्र के नेतृत्व में शिक्षामंत्री से मिले पदाधिकारी, कहा-सेंटीनियल को माफियाओं से कराएं मुक्त

डॉ. मिश्र के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षामंत्री को सौंपते पदाधिकारी
  • माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाबो देवी से मिले
  • डॉ.मिश्र ने सेंटीनियल कॉलेज के बारे में विस्तार से दी जानकारी
  • शिक्षकों-कर्मचारियों की समस्याओं से भी कराया अवगत
  • शिक्षामंत्री ने शिक्षक नेताओं की बातें ध्यान से सुनीं

लखनऊ 4 जुलाई. सेन्टीनियल इण्टर कालेज को माफियाओं से मुक्त कराकर पूर्व की भॉति संचालन सुनिश्चत किया जायेगा। यह आश्वासन आज गुलाब देवी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0 पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0 के0 त्रिवेदी, जिला मंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, समन्वय समिति के संयोजक अनिल शर्मा, संरक्षण समिति के संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव को सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में ज्ञापन प्राप्त कराने के पश्चात दिया।
प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0 पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0 के0 त्रिवेदी, जिला मंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि सेन्टीनियल इण्टर कालेज में माफियाओं द्वारा कब्जा करके अनियमित रूप से मैथास्टि चर्च स्कूल खोल दिया गया है और सेन्टीनियल इण्टर कालेज के लगभग 500 छात्र विद्यालय में घुस नही पा रहे हैं। उन्होने बताया कि शिक्षाधिकारियों के निर्देश पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा 6 जुलाई तक विद्यालय बन्द कर दिया गया है।

डॉ. मिश्र के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षामंत्री से चर्चा करते पदाधिकारी

आश्चर्य है कि प्रदेश की राजधानी में माफियाओं पर सरकार नियंत्रण नही कर पा रही है। एक ओर स्कूल चलो अभियान चल रहा है जब कि दूसरी ओर सेन्टीनियल इण्टर कालेज के छात्र विद्यालय में घुसने के लिए तरस रहे है।  शिक्षक नेताओं ने कहा कि यदि तत्काल सेन्टीनियल कालेज में छात्रों को विधिवत पठन पाठन नही कराया गया तो आगामी 07 जुलाई, 2022 को अपरान्ह 01 बजे सेन्टीनियल इण्टर कालेज के शिक्षक तथा जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता अपना विरोध दर्ज करायगे।

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech