Breaking News

राष्ट्रीय कोविड-19 : कुल टीकाकरण कवरेज 38.76 करोड़ से अधिक, रिकवरी दर बढ़ कर 97.28 प्रतिशत तक पहुंची

vaccination
Covid-19 vaccination

नई दिल्ली. भारत का कुल टीकाकरण कवरेज 38.76 करोड़ से अधिक हो चुका है। आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, 49,10,876 सत्रों के जरिये कुल 38,76,97,935 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 37,14,441 टीके लगाये गए। कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून, 2021 से आरंभ हुआ है। केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

महामारी के आरंभ होने के समय से संक्रमित हुए कुल लोगों में से 3,01,04,720 व्यक्ति पहले ही कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 41,000 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यह कुल रिकवरी दर का 97.28 प्रतिशत है जिसमें निरंतर वृद्धि का रुझान देखा जा रहा है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech