लखनऊ. उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड द्वारा राजकीय जुबली इण्टर कालेज में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन मंगलवार सुबह प्रात: 6.30 बजे मुख्य अतिथि विभा शुक्ला, उप-शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल करेंगी । इसी के साथ स्काउट्स और गाइड्स विभा मिश्रा के निर्देशन में योग करेंगे।
जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि योग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रादेषिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र के साथ जिला कमिश्नर (स्काउट) एस0डी0 यादव, जिला कमिश्नर (गाइड) संगीता अग्रवाल, जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, सहायक सचिव महेन्द्र तिवारी, विश्वजीत सिंह, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा0 आर0 के0 त्रिवेदी, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) अनुराग मिश्र के साथ विभिन्न विद्यालयो के स्काउट्स और गाइड्स, प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या तथा स्काउट गास्टर/गाइड कैप्टन के साथा जिला संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहेंगे। इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव जिला सचिव ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगठन के प्रांतीय मंत्री व प्रवक्ता डॉ.आरपी मिश्र ने संगठन पदाधिकारियों के साथ रविवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज परिसर का दौरा भी किया था।
Tags campus samachar dios lko dios office Lucknow Lucknow News rp mishra UP News uttar pradesh Uttarpradesh News
Check Also
GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?
GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?