Breaking News

MP News : सीएम चौहान ने विद्यार्थियों के साथ रोपे स्मार्ट उद्यान में पौधे, बढ़ाया उत्साह

  • विद्यार्थियों का पर्यावरण प्रेम प्रशंसनीय: मुख्यमंत्री श्री चौहान
  • स्मार्ट उद्यान में पीपल,करंज और कदम के पौधे रोपे गए

भोपाल . मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में पीपल, करंज और कदम के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री  चौहान के साथ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों ने भी पौध-रोपण किया। 

मुख्यमंत्री  चौहान को विद्यार्थियों ने बताया कि उनके द्वारा पौधे भेंट करने के लिए नारियल के खाली खोल का उपयोग किया जा रहा है। इससे पॉलिथिन के उपयोग के बिना पौधे को रोपने के पहले तक संरक्षित रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों की जागरूकता और पर्यावरण प्रेम की प्रशंसा की। विद्यार्थियों में सुश्री नूपुर, टी. देवाशीष, मेघा, हर्ष,  प्रदीप कुशवाहा और दिलीप शामिल हैं। विद्यार्थियों द्वारा रक्तदान, बाल-संरक्षण जागरूकता और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में भी भागीदारी की जा रही है।

स्मार्ट उद्यान में रोपा गया पीपल पर्यावरण शुद्ध करने वाला पौधा माना गया है। यह छायादार वृक्ष के रूप में भी जाना जाता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है।। करंज का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। भारत में हर जगह कदंब का वृक्ष पाया जाता है। यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech