जिला खनन अधिकारी पारिजात त्रिपाठी ने की कार्रवाई
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाराणसी में नियमों के विपरीत चल रहे वाहनों पर दु्रत गति से कार्रवाई शुरू हो गई है। यहां के अधिकारियों के निशाने पर माइनिंग से जुड़े वे वाहन हैं, जो ओवरलोडिंग करके चल रहे हैं। जिला खनन अधिकारी पारिजात त्रिपाठी सरकारी निर्देशों के अनुपालन में रात के किसी भी पहर में जांच करने के लिए पूरी टीम के साथ पहुंच रहे हैं। वाहन चालकों को हिदायत देने के साथ ही उन पर दंड भी लगाया जा रहा है साथ ही भविष्य में नियमानुसार परिवहन करने की सीख भी दी जा रही है। जानकारी के अनुसार वाराणसी के अखरी, रिंग रोड, मिर्जामुराद , टेंगरा मोड़ आदि स्थानों पर खनन विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग तथा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ किए गए संयुक्त सड़क सुरक्षा चेकिंग अभियान के दौरान 54 वाहन बिना ईएमएम11/ओवरलोडिंग मामले में अवैध परिवहन के अंतर्गत ऑनलाइन चालान किया गया तथा थाना चौबेपुर, थाना रामनगर,चौकी खजुरी (थाना मिर्जामुराद), रमना चौकी (थाना लंका), थाना चितईपुर, थाना चोलापुर आदि जनपद वाराणसी में निरुद्ध किया गया है। जिला खनन अधिकारी पारिजात त्रिपाठी ने बताया कि अब वाहनों की और भी ज्यादा सघन जांच की जाएगी।