बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) की जीव विज्ञान विद्यापीठ के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान विभाग का आयोजन किया गया। 07 एवं 09 जुलाई, 2021 को जैव प्रौद्योगिकी विभाग के स्मार्ट क्लास रूम में मध्याह्न 12 बजे शोधार्थी दीपक कुमार सोनी एवं रवि कुमार यादव की शोध मौखिकी का आयोजन किया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए शोध मौखिकी का आयोजन भारत सरकार के मंत्रालय एवं यूजीसी व राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए डिजिटल ऑनलाइन माध्यम गूगल मीट से किया गया।
ये रहे रिसर्च सब्जेक्ट्स
शोधार्थी दीपक कुमार सोनी के शोध का विषय ”स्टडीज ऑन माइक्रोप्रोपेगेशन ऑफ सम आरईटी ओर्किड्स फ्राम बिलासपुर छत्तीसगढ़” एवं रवि कुमार यादव के शोध का विषय ”ट्राई ग्लिसरोल प्रोफाइलिंग ऑफ माइक्रोएल्गी फ्राम सेंट्रल रीजन ऑफ छत्तीसगढ़ ऐज पोटेंशियल बायोफ्यूल फीडस्टॉक्स” रहा। शोधार्थी दीपक कुमार सोनी एवं रवि कुमार यादव के शोध निर्देशक डॉ. एस.के. शाही, सह-प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग रहे।
वनस्पति विज्ञान विभाग के शोधार्थी दीपक कुमार सोनी की शोध मौखिकी में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में प्रो. आर. मोहंती, सेवानिवृत्त प्राध्यापक ओडिशा रहे तथा रवि कुमार यादव की शोध मौखिकी में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में प्रो. एस.के. जाधव, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर रहे। शोध मौखिकी के दौरान विभाग अधिष्ठाता जीव विज्ञान विद्यापीठ, विभागाध्यक्ष, विभाग के अन्य शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।