Breaking News

एबीवी बिलासपुर के कुलपति ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय का न्यूज लेटर कन्हार भेंट किया

Rajyapal

रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya)के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी ने मुलाकात की और विश्वविद्यालय का न्यूज लेटर कन्हार भेंट किया। इस अवसर पर बाजपेयी ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि यह न्यूज लेटर त्रैमासिक प्रकाशित किया जाता है। विश्वविद्यालय (Vishwavidyalaya )के कार्यक्रमों तथा महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya) में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इनमें वेबिनार का आयोजन भी शामिल है, जिसमें शिक्षाविद व विषय विशेषज्ञों ने भी हिस्सा लिया था।


2012 में अस्तित्व में आया वर्ष यह विवि
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय राज्य विश्वविद्यालय है,(Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya) जिसे छत्तीसगढ़ अधिनियम संख्या 07, 2012, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2011 के 03.02.2012 को राजपत्र अधिसूचना द्वारा स्थापित किया गया है और जून, 2012 में अस्तित्व में आया। विश्वविद्यालय है गांधी चौक बिलासपुर के पास ओल्ड हाईकोर्ट बिल्डिंग में स्थित है। विश्वविद्यालय का अपना भवन बिलासपुर-रतनपुर रोड पर कोनी के निकट बन रहा है, भविष्य में यहां स्थानान्तरण होने की संभावना है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech