Breaking News

UP News : शिक्षक समस्याओं को लेकर निदेशक से मिले डॉ.आरपी मिश्रा, कहा-इन समस्याओं का समाधान जरूरी

लखनऊ . उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा0 आर0 पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0 के0 त्रिवेदी सहित 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षा निदेशक, (माध्यमिक) सरिता तिवारी से मिलकर शिक्षक समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा।  शिक्षा निदेशक को प्रेषित ज्ञापन में नवीन पेन्शन योजना से आच्छदित शिक्षकों का कई माह से बकाया राज्य अंश जमा कर एन0एस0डी0एल0 खातों को अपडेट कराने, लखनऊ क्रिश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज के सुचारू संचालन के लिए उपयुक्त व्यवस्था किए जाने, लालबाग गर्ल्स इण्टर कालेज के इंग्लिश मीडियम में पढाने वाली 07 शिक्षिकाओं के बकाया हजारों रूपये के वेतन का भुगतान कराये जाने, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयां विशेषकर घूसखोरी की प्रत्याशा में लेखा विभाग में लम्बित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए सिटीजन चार्टर लागू किए जाने आदि मांगे सम्मिलित हैं।

निदेशक ने ये दिया आश्वासन

ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात शिक्षा निदेशक ने ज्ञापन की जनपद स्तरीय मांगों के सम्बन्ध में संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल सुरेन्द्र कुमार तिवारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 अमर कान्त सिंह से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने तथा नीति विषयक मांगों पर भी आवयक कार्यवाही किए जाने के लिए आश्वस्त किया।
संगठन के जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि जिला संगठन द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) को ज्ञापन प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की जा चुकी है।

प्रतिनिधिमंडल में ये नेता रहे शामिल
प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0पी0 मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी के अलावा सलाहकार मण्डल के संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, समन्वय समिति के संयोजक अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, क्षेत्रीय प्रभारी डा0 सुशील त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आलोक पाठक एवं संयुक्त मंत्री मनोज कुमार सम्मिलित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech