Breaking News

UP News : NMOPS का राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता बनाये जाने पर डॉ. नीरजपति त्रिपाठी व डॉ. राजेश कुमार का हुआ स्वागत

मंचस्थ राष्ट्रीय विजय बंधु और डॉ.राजेश कुमार व डॉ.नीरज पति त्रिपाठी व अन्य पदाधिकारी

लखनऊ. अटेवा-पेंशन बचाओ मंच, लखनऊ की इकाई द्वारा अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी को NMOPS का राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार को NMOPS का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर दोनों पदाधिकारियों का चौधरी चरण सिंह सभागार लखनऊ में सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में कई विभागों के शिक्षक कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

विजय बंधु ने कहा पूरे देश में लहरा रही पताका
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बताया कि 21 मई को जयपुर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसले के अनुसार 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर ट्विटर अभियान , 9 अगस्त से NPS निजीकरण भारत छोड़ो अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, देश के सभी राज्यों में चिंतन शिविर, 1 अक्टूबर को पेंशनरों का सम्मान , दिसंबर 22 में दक्षिण भारत में रैली व 2023 में नई दिल्ली में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अटेवा/NMOPS के बैनर तले पूरे देश मे पेंशन की पताका लहरा रही है। यह सब अटेवा रत्नों डॉ0 नीरजपति त्रिपाठी व डॉ0 राजेश कुमार जैसे हजारों साथियों के खून -पसीने की वजह से सम्भव हो पाया। अब इनकी भूमिकाएं राष्ट्रीय स्तर पर होंगी यह मेरे लिये बहुत सुखद है।
डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने स्वागत समारोह में बोलते हुए कहा कि हमारा नेतृत्वकर्ता विजय कुमार बन्धु की मेहनत व दूरदर्शी सोच का परिणाम है । लिपाठी ने बताया हमने कुछ नहीं किया है उनका जो मार्गदर्शन मिलता रहा। वही करते रहे। अब परिणाम आप सबके सामने है।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक,कर्मचारी व अन्य

विजय बंधु के सांगठनिक कौशल का कमाल
प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0 राजेश कुमार ने कहा कि अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के सांगठनिक कौशल का कमाल है कि आज पुरानी पेंशन राजस्थान व छत्तीसगढ़ में बहाल चुकी है। यह संगठन की ही ताकत है कि आज पुरानी पेंशन बहाली की मशाल विजय कुमार बन्धु ने उ0प्र0 में अटेवा संगठन के रूप में प्रज्वलित की है वह अब पूरे देश मे NMOPS के रूप में प्रज्जवलित हो रही है। अतुल बिसरिया प्रान्तीय अध्यक्ष प्रमुख अभियंता कार्यालय सिंचाई विभाग ने कहा कि सिंचाई विभाग के सभी कर्मचारी अटेवा के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष के लिये तैयार है। अटेवा लखनऊ के जिला संयोजक सुनील वर्मा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसे शानदार संगठन कर्ताओं के साथ मुझे काम करने का मौका मिला है। आये हुई अतिथियों का अटेवा लखनऊ की तरफ से स्वागत करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

समारोह में ये रहे उपस्थित
सम्मान एवं स्वागत समारोह में विभिन्न विभागों के तमाम वरिष्ठ शिक्षक कर्मचारी नेता व समाज के प्रतिष्ठित लोग , शिक्षाविद व पत्रकार साथी मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख रूप से विक्रमादित्य मौर्य, रजतप्रकाश,योगेश वर्मा,सतेंद्र जी, ओमप्रकाश कनौजिया, डॉ0रमेश चंद्र त्रिपाठी, रविन्द्र वर्माडॉ0आशीष वर्मा, डॉ0एस0पी0त्रिपाठी, रामेंद्र श्रीवास्तव, कमलदीप, जयप्रकाश मौर्य, महाराजदीन चौधरी, योगेश वर्मा, नरेंद्र यादव, राजेश कुमार,अमित कुमार,अनुपम आनंद, उमेश चौधरी, यश राठौर,रमेश पाल ग़ांधी,संतोष कुमार, डॉ0उमाशंकर, राजेश सक्सेना, सुषमा यादव, जैनुलखान, संजय यादव,ललिता यादव, पवन कुमार गौतम, संजय रावत,प्रशांत सोमवंशी समेत वरिष्ठ नेता व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech