बिलासपुर. भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत उत्तरप्रदेश में 21 मई से 27 मई तक राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना से देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 स्वयंसेवक – स्वयंसेविकाएं सहभागिता कर रहे हैं इस शिविर में अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बन्ध सी. एम. डी. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दलनायक खिलेश्वर कृषे सक्रिय एवं अद्भुत सहभागिता दे रहे हैं इस शिविर का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रीय लोगसंस्कृति को देश के कोने कोने तक पहुंचा कर लोकसंस्कृति का आदान प्रदान कर रहा है जिसमें देश की एकता एवं अक्षुण्णता बनी रहें।
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष इस वर्ष भी राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन क्षेत्रीय निदेशालय के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें सहभागिता कर स्वयंसेवक खिलेश्वर कृषे ने छत्तीसगढ़ की लोक वेषभूषा एवं वेषभूषा एवं सामाजिक विकास के प्रति अपनी सहभागिता दे रहा है। इस खुशी के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एल. चन्द्राकार, डॉ. के. के. शुक्ला, प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, महाविद्यालय चैयरमेन पं. संजय दुबे सर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।