Breaking News

UP News : महामना मालवीय मिशन की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बनायी प्रभावी रणनीति, संकल्प लिया

बहराइच 25 अप्रैल. महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी स्थित वैदिक विज्ञान संकाय के सभागार में केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई | मिशन पदाधिकारियों ने महामना मालवीय जी के विचारों को समूचे विश्व में प्रसारित करने का सामूहिक संकल्प लिया | साथ ही देश के शोषित, पीड़ित, वंचित, अशक्त समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाये जाने को लेकर सर्व शिक्षा अभियान चलाये जाने को लेकर प्रभावी रणनीति बनायी |

महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (बहराइच अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने नेपाल सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे नशा प्रचलन उपभोग, उत्पाद व विक्रय पर चिंता जताते हुए नशा के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाये जाने का प्रस्ताव रखा| कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नारायण श्रीवास्तव ने महामना के विचारों को आत्मसात कर समाज को शिक्षित,शसक्त व सर्वव्यापी बनाने का आवाहन किया.

मुख्य अतिथि कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय प्रोफेसर सुधीर जैन ने बीएचयू के सर्वांगीण उत्थान के लिए महामना मालवीय मिशन से हर सम्भव सहयोग करने का आवाहन किया| आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, महासचिव ओंकार राय, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर डा एम पी सिंह, प्रोफेसर उपेन्द्रनाथ त्रिपाठी, समेत देश के तमाम शिक्षाविद व समाजसेवी उपस्थित रहे|

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech