Breaking News

CG News : भारतीय नव वर्ष के स्वागत के लिए लोगों को जाग्रत करने बिलासपुर में महिलाओं, बच्चों व पुरुषों ने निकाली विशाल प्रभात फेरी

बिलासपुर.शिवमंदिर, शुभमविहार से लगातार 27वे दिन प्रभात फेरी निकाल कर नव वर्ष युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार ग्रेगोरियन कलेंडर के अनुसार 2 अप्रैल 2022 के स्वागत हेतु लोगों जाग्रत किया जा रहा है। नववर्ष को व्यवस्थित रूप से मनाने हेतु आज प्रभात फेरी उत्सव वाटिका, श्यामजी भाई पटेल योग ग्रुप, पाटीदार समाज, पूज्य सिंधी समाज, पंजाबी समाज, मिनोचा कालोनी समिति, विभिन्न समाज की नवयुवक समिति व महिला समिति से मिलकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 अप्रैल की सुबह 6 बजे महिलाओं, बच्चों व पुरुषों की विशाल प्रभात फेरी शिवमंदिर, शुभमविहार से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए मंगला चौक तक जाकर वापस मंदिर आकर वैश्विक शांति हेतु 501 आहुति देकर यज्ञ किया जाएगा। शाम 7 बजे 151 दीप प्रज्ज्वलित कर महा आरती की जाएगी। इसके पूर्व पूरे शुभमविहार को भगवामय किया जाएगा। नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण प्रभात फेरी में शामिल होने वाले प्रत्येक धर्मनिष्ठ, जागरूक, देशभक्त,हिंदुओ को बाबा भोलेनाथ का फल प्रसाद वितरित किया जाएगा।

ये रहे उपस्थित
हिंदुत्व जागरण के यज्ञ में आहुति देने आख़िलानन्द पांडेय, ललित अग्रवाल, विनोद अवस्थी, बसंत भाई पटेल, प्रमोद अवस्थी, ईश्वर तिवारी, हॄदयानन्द पांडेय, कर्षण भाई पटेल, नरेंद्र गोपाल, बी के पांडेय, सुरेंद्र दुबे, प्रकाश दुबे, हरि भाई पटेल, बल्ला रजक, मोहनीश खरे, आकाश शर्मा आदि नियमित प्रभात फेरी में शामिल होने वा नव वर्ष के शानदार स्वागत करने का संकल्प लिए। आम जनता से अपील की जाती है कि वे अपने बच्चों को सनातन संस्कृति व सँस्कार की जानकारी देने हेतु उक्त आयोजनों में अवश्य ही शामिल होवे। नववर्ष जागरण प्रभात फेरी को जनता का प्यार व दुलार मिल रहा है।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech