.लखनऊ. अटेवा/NMOPS के संघर्ष का परिणाम लगातार सुखद दिखाई पड़ रहा है। हाल ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा के बाद ही आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा किये जाने का अटेवा-पेंशन बचाओ मंच,उ0प्र0 ने स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बधाई देते हुए कहा कि लगातार पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की खबरें आने से राज्यों समेत देश भर के कर्मचारी व शिक्षक समाज में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है। केंद्र सरकार का कर्मचारी व शिक्षक भी वर्तमान सरकार की ओर बड़ी आशा भरी निगाहों से देख रहा है कि वह दिन दूर नही जब अन्य प्रदेश सहित केंद्र क़ो अपने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करना पड़ेगा ।
फूल-मालाओं से लाद कर किया विजय बंधु का स्वागत
छत्तीसगढ़ की खबर आते ही विजय कुमार बंधु का सिंचाई विभाग के साथियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। गंगा सिंचाई भवन तेलीबाग लखनऊ मुख्यालय पहुंचने पर मालाओं से लाद दिया गया ।मिठाईयां खा कर के सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने खुशियां जताई और विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल होने की उम्मीद जताई।