Breaking News

CG News : पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने पर CM भूपेश बघेल के प्रति छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने आभार जताया

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परम हितैषी माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश  बघेल जी द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ, रायपुर के अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2004 से अब तक लगभग 02 लाख 96 हजार अधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ती हुई है, जो पुरानी पेंषन योजना की पात्रता नहीं होने के कारण असुरक्षित महसूस कर रहे थे ।आज बजट सत्र में माननीय मुख्यमंत्रीजी के द्वारा पुरानी पेंषन योजना शुरू किये जाने की घोषणा से वर्ष 2004 के बाद से नियुक्त हुए अधिकारी एवं कर्मचारी इस योजना से लाभान्वित होंगे ।यह सी एम सर  की तरफ़ से दी गई पारिवारिक सुरक्षा है।

इस योजना से एकमुस्त प्रोविडेंट फंडकी राशि से विशेष रूप से सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को पारिवारिक जिम्मेदारी  का निर्वहन करने में लाभ होगा।आने वाले समय में पेंशन के साथ-साथ महंगाई भत्‍ता प्राप्त   होगा। असमय मृत्यु हो जाने पर अनुकंपा मिल सकेगी, पारिवारिक पेंशन की पात्रता होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य प्रषासनिक सेवा संघ केअध्यक्ष  सहित महासचिव संदीप अग्रवाल,कोषाध्यक्ष हरवंश मिरी, सहसचिव जागेश्वर कौशल, सभी बैच कोऑर्डिनेटर एवं सेवानिवृत्त  अपर कलेक्टर संजय दीवान, एनआर. साहू, बीसी साहू, मोटवानी, के.के. अग्रवाल, क्यूस.ए. खान, नायक सहित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री जी के इस घोषणा के लिए धन्यवाद व्यक्त किये है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech