- डॉ.आरपी मिश्र रहे विशेष रूप से उपस्थित
लखनऊ. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स, जनपद लखनऊ द्वारा आगामी 12 मार्च को काशीश्वर इंटर कॉलेज, मोहनलालगंज, लखनऊ में बिगनर्स स्काउट गाइड शिविर का मध्यान्ह 12 बजे से आयोजन किया गया है, जिसमें मोहनलालगंज एवं गोसाईगंज क्षेत्र के राजकीय, सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे।
इसी के साथ बैठक में सुरेंद्र सिंह द्वारा सचिव पद से त्यागपत्र दिए जाने के कारण इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव को जिला सचिव नियुक्त किया गया। सभी निर्णय जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र की अध्यक्षता में तथा संरक्षक एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्र की उपस्थिति में संपन्न जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये।
23 मार्च को होली मिलन समारोह
नवनियुक्त जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यकारिणी ने यह भी निर्णय लिया है कि 23 मार्च, 2022 को क्वींस इंटर कॉलेज, लालबाग, लखनऊ में होली मिलन समारोह का आयोजन होगा जिसमें जनपदीय रैली में प्रतिभाग करने वाली टीमों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे तथा प्रधानाचार्य को सम्मानित किया जाएगा। बिगनर्स स्काउट गाइड शिविर के संयोजक काशीश्वर इंटर कॉलेज, मोहनलालगंज के प्रधानाचार्य एवं स्काउट/गाइड जिला संस्था, लखनऊ के कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा होंगे।
ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रमुख रूप से जिला संस्था के संरक्षक एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डॉ0 जे0पी0 मिश्र, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर कामिनी श्रीवास्तव, विशेष आमंत्रित डॉक्टर आरके त्रिवेदी, महेश चंद, जिला कमिश्नर गाइड संगीता अग्रवाल, सहायक जिला कमिश्नर गाइड उषोशी घोष, जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, सहायक सचिव महेंद्र कुमार तिवारी एवं विश्वजीत सिंह, जिला संगठन कमिश्नर गाइड मधु पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अनुराग मिश्र, ट्रेनिंग कौन्सिलर वंदना तिवारी, राधा त्रिपाठी, हेड क्वार्टर कमिश्नर डा0 पी0के0 पंत, आरती वर्मा, डॉक्टर साधना श्रीवास्तव, अर्चना, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।