Breaking News

LKO News : माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक डॉ.आरपी मिश्र के नेतृत्व में DIOS डॉ. अमरकांत सिंह से वार्ता, ये हुए महत्वपूर्ण निर्णय…

डॉ. मिश्र के नेतृत्व में पदाधिकारी DIOS डॉ. सिंह से चर्चा करते हुए
  • वार्ता के दौरान डॉ.मिश्र हुए नाराज, बोले-अब न हो ये पुनरावृत्ति

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) डॉ. अमरकांत सिंह एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार से उनके कार्यालय में वार्ता की जिसमें निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए —
1.एनपीएस शिक्षक, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समयबद्धता के साथ लेजर तैयार किए जाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) द्वारा प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य को दिए गए निर्देश में 05 मार्च, 2022 तक लेजर तैयार करा कर लेखा पर्ची निर्गत कराने का समयबद्ध आदेश दिनांक 08 फरवरी, 2022 को निर्गत किया गया।
2. लेखाधिकारी मनोज कुमार ने अवगत कराया कि पूर्व में अवशेष के 200 प्रकरण संयुक्त शिक्षा निदेशक को अनुमन्यता हेतु प्रेषित किए जा चुके हैं।
निर्णय लिया गया कि लेखाधिकारी अवशेष के उनके कार्यालय में लंबित प्रकरणों को अनुमन्यता हेतु संयुक्त शिक्षा निदेशक को प्रेषित करेंगे।

        ये भी पढ़ें :     LKO News : शर्मा जी ने जीवन के अंतिम समय तक संघर्ष किया : डॉ.आरपी मिश्रा

3. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बैठक में अवगत कराया कि उनके द्वारा लेखाधिकारी को विद्यालयों से अवशेष प्रकरण मंगा कर उनके बिलों की चेकिंग कर उन्हें अनुमन्यता के लिए समयबद्धता के साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
4. नवनियुक्त शिक्षक और शिक्षकों के वेतन भुगतान में लेखा अधिकारी द्वारा अकारण आपत्तियां लगाकर किए जा रहे विलंब पर प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0पी0 मिश्र द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सिंह ने लेखा अधिकारी मनोज मनोज कुमार को भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न होने के लिए चेताया।
5.लेखाधिकारी मनोज कुमार ने आश्वस्त किया कि बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के नवनियुक्त शिक्षकों सहित सभी का शीघ्र ही वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा। नवजीवन इंटर कॉलेज, मोहनलालगंज और सत्यनारायण तिवारी इंटर कॉलेज, निगोहा के नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान की स्वीकृति जिला संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लेखाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक से कराई गई।
6.जिला विद्यालय निरीक्षक ने बैठक में अवगत कराया 31 मार्च 2022 तक को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकांश शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के पेंशन एवं जीपीएफ के प्रकरण उनके कार्यालय में प्राप्त हो चुके हैं तथा जो प्रकरण शेष रह गए हैं उन्हें मंगवाया जा रहा है और संपूर्ण प्रकरण स्वीकृति हेतु शीघ्र शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल को प्रेषित कर दिए जाएंगे।
7- बैठक में संस्कृत कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रतिमा मिश्रा, सिंधी विद्यालय गल्र्स इंटर कॉलेज की लक्ष्मी विडानी, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की उषा लता रस्तोगी, स्वतंत्र गर्ल इंटर कॉलेज की स्व0 सुनयना मिश्रा, हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इंटर कॉलेज की रेनू वर्मा, दिगंबर जैन गल्र्स इंटर कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या मीरा रस्तोगी आदि के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कराए जाने हेतु शिक्षाधिकारियों द्वारा आश्वसन दिया गया।
जिला संगठन द्वारा पूर्व प्रेषित किए गए ज्ञापन की अन्य मांगों पर भी समयबद्ध निस्तारण कराए जाने के लिए आश्वस्त किया गया। जिला अध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech