Breaking News

LKO News : शर्मा जी ने जीवन के अंतिम समय तक संघर्ष किया : डॉ.आरपी मिश्रा

लखनऊ. शिक्षकों एवं कर्मचारियों के मसीहा स्व. ओम प्रकाश शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर आज जनपदीय कार्यालय क्वींस इण्टर कालेज, लखनऊ में जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी की अध्यक्षता में श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया। संगठन के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ आरपी मिश्र द्वारा स्व. ओम प्रकाश शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ आरके त्रिवेदी तथा उपस्थिति अन्य सभी महानुभावों ने भी माल्यार्पण कर पुष्षांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें : स्मृ़ति शेष : रविवार को मनेगी दिग्गज शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा की पुण्यतिथि, जानिए उनके बारे में…

प्रदेशीय मंत्री डॉ आरपी मिश्र ने श्रद्धांजलि में अर्पित करते हुए कहा कि शिक्षकों को शून्य से शिखर तक पहुंचाने वाले स्व ओम प्रकाश शर्मा ने अपने जीवन के अन्तिम क्षणों तक संघर्ष किया उनके द्वारा 21 सूत्री मागों को लेकर चरणबद्व संघर्ष का निर्णय लिया गया था। जिसके पहले चरण में 16 जनवरी, 2021 को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना आयोजित किया गया था। स्व0 ओम प्रकाश शर्मा भी मेरठ में भीषण शीत लहरी के बावजूद दिनभर धरने में सम्मिलित रहें। उन्होंने धरने को संबोधित करते हुए शिक्षकों को सन्देश दिया था-”शून्य से कहां पहुचें आप जानें – अब कहा रहना है यह भी आप जानें”। उस समय कोई नही जानता था कि यह उनका अन्तिम सन्देश होगा। क्योकि कि उसी दिन सायं लगभग 7:30 बजे अचानक अपने आवास पर उन्होने अन्तिम सॉस ली ।

शर्मा की कमी हमेशा खलेगी
कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के कोऑर्डिनेटर अमर नाथ यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व0 ओम प्रकाश शर्मा शिक्षकों के ही नही कर्मचारियों के लिए संघर्षों की अगुवाई की है और उनकी कमी अब पूरी नही की जा सकती है। राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने कहा कि 2005 में डीए मर्जर के लिए कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के आन्दोलन में स्व ओम प्रकाष शर्मा के नतृत्व में वर्ष 2004 से मिली डीए मर्जर की उपलब्धि को कोई भी शिक्षक और कर्मचारी नहीं भूल सकता।

ये रहे उपस्थित
श्रद्वांजलि सभा में प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0 पी0 मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी के अलावा प्रदेषीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमीर अहमद, वीरेन्द्र राय, सुमन लता, जिला मंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, सलाहाकार मण्डल के संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संघर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्ला खां,, संयोजक संरक्षण समिति इन्द्र प्रकाष श्रीवास्तव, सयोजक समन्वय समिति अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष आरपी सिंह, आरबी सिंह पूर्व कोषाध्यक्ष एमएल गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष एसकेएस राठौर, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी राम चन्द्र यादव, फर्रूखाबाद के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल, सीतापुर से चन्द्र प्रकाश मिश्र, सुनील श्रीवास्तव कर्मचारी नेता ओपी श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक संघ के सर्वेश शुक्ल, अनिल वर्मा, सुनील श्रीवास्तव, रश्मि सक्सेना, विनीता श्रीवास्तव, अखिलेश त्रिपाठी, सत्य पाल सिंह, मनोज पाण्डेय, आजाद मसीह, स्पनिल वाटसन, सुमित अजय दास के साथ सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech