लखनऊ. नेशनल एजूकेशन सोसाइटी की इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज लखनऊ में आयोजित बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति हेतु सर्वसम्मति से अध्यक्ष डॉ. वैभव खन्ना, उपाध्यक्ष डॉ. संजीव हंसराज, सेक्रेटरी/ प्रबंधक जेके चोपड़ा, सहायक प्रबंधक विशाल चोपड़ा, सदस्य वीके शुक्ला को निर्वाचित घोषित किया गया। डॉ.खन्ना एवं प्रबंधक द्वारा संस्थापक स्व. बीडी चोपड़ा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रकृतिप्रेमी शिक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ला, अध्यक्ष एवं प्रबंधक और अन्य के द्वारा पौधे रोपे गए। साथ ही स्वर कोकिला लता दीदी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्वांजलि अर्पित की गई। विद्यालय की ओर से उप प्रधानाचार्य ब्रजेश बरनवाल, शैलेंद्र शुक्ला, अजय दीक्षित द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.खन्ना को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। इस अवसर पर समिति की कार्यसमिति दिवाकर अग्रवाल, अनिल वर्मा, मानिक चंद टंडन,वीके शुक्ला,उपमा अरोड़ा, अनूप खन्ना,डॉ.दीप्ति चोपड़ा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सुरेश, जयपाल, मोहसिन, प्रकाश शैलेंद्र कुमार शुक्ला बहुत ही सुंदर ढंग से काव्यपाठ किया गया।
Tags bjp4up dios dios lko dios office Lucknow Lucknow News up cm yogi up education news UP News
Check Also
GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?
GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?