लखनऊ. हर संकट में फंसे व्यक्ति की मदद करना आसान नहीं है। ऐसे बिरले लोग ही होते हैं तो दिन रात २४ घंटे जरूरतमंदों की सेवा में खड़े रहते हैं। ऐसे में एक स्वयंसेवी संस्था की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है, जबकि संकट में कोई पुकारे-आवाज दे तब।
एक कोशिश ऐसी… की वर्षा ने सोशल मीडिया से एक बात साझा की। उन्होंने कहा कि जब कोई भी अनजान व्यक्ति आपको किसी विश्वास के साथ फोन करता है तो आपकी जिम्मेदारी उसके प्रति और भी बढ़ जाती है। आज आप सभी लोगों से बात साझा करना चाहते हैं कि इन सेवाओं के समय कुछ कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है, जैसे-
शव वाहन या एंबुलेंस की सेवा के बाद यदि हमारी संस्था का एंबुलेंस ड्राइवर आपसे चाय पानी के पैसे के लिए डिमांड करता है या अन्य किसी रूप में आपसे पैसा मांगता है ।
तो आपको तुरंत दिए गए नंबर पर सूचित करना है । ड्राइवर के दस बीस रुपए लेने के चक्कर में संस्था का नाम बदनाम हो सकता है। यदि आप संस्था की सेवा ले रहे हैं तो उसका नाम ना डूबे इसकी जिम्मेदारी आपकी भी हैं, क्योंकि संस्था द्वारा एंबुलेंस ड्राइवर को आम ड्राइवर से कहीं ज्यादा वेतन दिया जा रहा है। तो फिर उन्हें चाय पानी या अन्य किसी भी तरह वजह से पैसा देना प्रतिबंधित है।
वीडियो भी बनाते हैं
सेवा के बाद आपसे एक छोटा सा वीडियो बनवाया जाता है, जिसमें आप को निशुल्क सेवा के बारे में बताना होता है । उसका उद्देश्य होता है कि यदि आप वीडियो में बता रहे हैं कि मुझे सेवा निशुल्क मिली है और आपसे ड्राइवर या अटेंडेंट द्वारा कोई भी पैसा मांगा जाता है तो आप तुरंत हमें इसकी शिकायत कर सकते हैं।
इस तरह की कुछ शिकायतों की वजह से संस्था द्वारा अब तक कई ड्राइवर को निकाला जा चुका है। यदि आप सभी लोगों का सहयोग रहेगा तो बिना किसी बाधा के या सेवा निरंतर चलती रहेंगी ।
बनाए रहिए सहयोग
एक कोशिश ऐसी भी…की ओर से वर्षा का कहना है कि अगर आप सभी लोगों का विश्वास यूं ही बना रहे जनसामान्य तक निशुल्क सेवाएं यूं ही चलती रहेंगी।
Tags Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad bjp4up campus samachar Lucknow News up cm yogi UP News
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा