बिलासपुर. नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर द्वारा आज सामुदायिक भवन शिव मंदिर प्रांगण शुभम विहार नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वी जयंति के अवसर पर निर्वाचनों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अथिति सुश्री सुनीता मानिकपुरी, पार्षद विशिष्ट अतिथि अखिलानन्द पांडेय, अध्यक्ष शुभमविहार कल्याण समिति एवं ललित अग्रवाल, अध्यक्ष, जे पी हाईट्स विकास समिति थे। नेहरू युवा केंद्र के सैनी जी व प्रशिक्षिका लक्ष्मी साहू थी।
बड़ी सँख्या में उपस्थित युवाओं ने शतप्रतिशत मतदान करने व अन्य को जागरूक करने की शपथ ली। पार्षद सुश्री मानिकपुरी ने 2023 के आमचुनाव हेतु अभी से जागरूक रहने की अपील की। बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल ने 73 गणतंत्र की पूर्वसंध्या में आयोजित उक्त कार्यक्रम में नेताजी को यथोचित सम्मान दिए जाने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए उनके बलिदान को याद किया। शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलानन्द पांडेय ने समस्त अतिथियों एवं युवाओं का अपने स्थल पर हार्दिक स्वागत करते हुए बुधवार को सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण में शामिल होने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र के सभी सदस्य सक्रिय थे।
73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
जे पी हाईट्स शुभम विहार में बड़े हर्षोल्लास के साथ 73वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। समिति के अध्यक्ष व बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राजेश वर्मा, शब्द लाठ, वरुण राजपूत, मोहन अग्रवाल, अमर सिंह चौधरी, निलेश अग्रवाल, विनोद जायसवाल, मयंक अग्रवाल, पायल लाठ, आकांक्षा राजपूत, निशा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, नेहा राजपूत, सुषमा अग्रवाल,सविता मिश्रा, साधना कांट्रेक्टर सहित बड़ी सँख्या में जे पी परिसर के निवासी उपस्थित हुये। रुद्रांश गर्ग, राजवीर, सुहानी, स्नेहा, सौजन्य, ज्ञानू,पर्ल, आदर्श आदि छोटे से बड़े सभी बच्चों ने निर्भीक होकर अपनी अपनी प्रस्तुति दी।