लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP assembly election 2022 ) के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के ऊपर अपना हेलीकॉप्टर राजधानी दिल्ली में रोके रखने का आरोप लगाकर राजनीतिक तूफान मचा दिया। सपा प्रमुख ने ट्वीट किया है कि उन्हें मुजफ्फरनगर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जाने से रोका जा रहा है।
दरअसल शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के दौरे पर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिये आ रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे हेलीकॉप्टर को बिना किसी कारण बताए राजधानी दिल्ली में रोक कर रखा गया है और मुझे मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है।
ट्वीट में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि अभी भारतीय जनता पार्टी के एक शीर्ष नेता राजधानी दिल्ली की हवाई पट्टी पर उड़े हैं। उन्होंने कहा है कि स्वयं को हारती हुई देख रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब यह हताशा भरी साजिश रची जा रही है। उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर को राजधानी में अभी तक रोके रखने की बाबत कहा है कि जनता सब समझ रही है।