Breaking News

CG News : प्रशासन के इस फरमान से शिक्षक परेशान, जानिए असली वजह

बिलासपुर. देश में कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए पूरी मशीनरी लगी हुई है, ताकि पहली और दूसरी लहर जैसी दुखद स्थिति से बचा जा सके। यही कारण है कि जिला प्रशासन भी अपने स्तर से वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चला रहे हैं लेकिन कई बार अव्यवहारिक फैसलों से शिक्षक परेशान हो रहे हैं।
बिलासपुर में थर्ड कोरोना वेव को देखते हुए स्कूली बच्चों का वैक्सीनेशन कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार बैठकें ले रहा है। रोजाना वैक्सीनेशन के अपडेट जानकारी जिला प्रशासन को भेजनी पड़ रही है.
शिक्षक परेशान हैं
स्कूलों में वैक्सीनेशन को लेकर शिक्षक परेशान हैं। इसकी मानिटरिंग कलेक्टर खुद कर रहे हैं। दो दिन पहले आनलाइन बैठक में किसी भी स्थिति में सौ फीसदी वैक्सीनेशन कराने और इसके लिए स्टूडेंट्स के घर तक संपर्क करने के लिए कह दिया गया।
यह है वजह
एक शिक्षक बताते हैं कि ऐसे में अब शिक्षक अध्यापन कराने से पहले रोजाना फोन कर पालकों से अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाने की गुहार लगा रहे हैं। कुछ पालक मोबाइल अटेंड नहीं कर रहे हैं। कुछ पालकों के मोबाइल स्विच आफ रहते हैं। इन दिनों बोर्ड की प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट परीक्षा का दौर है। पढाई भी अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में रोजाना शिक्षक स्टूडेंट्स को फोन करने में बिजी हो जाते हैं।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech