भोपाल. इस वर्ष से समग्र शिक्षा अभियान के लिए राशि प्रदान करने एवं व्यय करने के चैनल में बदलाव किया गया है। अब समग्र शिक्षा अभियान के लिए राज्य स्तर पर खोले गए नोडल अकाउंट (SNA) से सभी कियान्वयन एजेंसी यथा IAS के जीरो बैलेंस खाते लिंक होंगे। इसी खाते से राशि का व्यय होगा।
जिला स्तर के खाते लिंक हो चुके हैं। लिक होने के उपरांत राशि का व्यय शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में जहाँ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के खाते नहीं खुल पाए है अथवा जहाँ लिंक नहीं हो पाए हैं उनमें शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा स्थानीय स्तर पर कय / व्यय करके देयक जिला स्तर को इस प्रमाणीकरण के साथ प्रस्तुत किए जाएगे कि “समिति द्वारा नियमानुसार व्यय किया गया है तथा इस व्यय का संपूर्ण दायित्व शाला प्रबंधन समिति की होगी।