जगदलपुर. संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर ने सहायक शिक्षक एलबी एवं शिक्षक एलबी पद से उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु बस्तर संभाग के शिक्षकों का अंतिम पदक्रम वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सहायक शिक्षक एलबी एवं शिक्षक एलबी की उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु 5 वर्ष की न्यूनतम अनुभव को शिथिल कर 3 वर्ष किया गया है। इस आदेश के परिपालन में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति के लिए 12 जनवरी 2022 को संभाग के समस्त संवर्गों के शिक्षकों की 1 अपै्रल 2021 की स्थिति में अंतरिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर बस्तर संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी।
इतने हैं पद
उक्त दावा-आपत्ति का निराकरण के पश्चात टी संवर्ग के 8344 सहायक शिक्षक एलबी ई संवर्ग के 696 सहायक शिक्षक एलबी तथा टी संवर्ग के 5772 शिक्षक एलबी एवं ई संवर्ग के 121 शिक्षक एलबी सहित उच्च वर्ग शिक्षक एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला टी संवर्ग 393, उच्च श्रेणी शिक्षक ई संवर्ग के 135 शिक्षकों का अंतिम पदक्रम सूची प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशित सूची का अवलोकन संबंधित जिले के एनआईसी एवं बस्तर जिले की वेबसाईट पर किया जा सकता है।
संयुक्त संचालक ने दी ये जानकारी
संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर हेमन्त उपाध्याय ने बताया कि वरिष्ठता सूची जारी होने के उपरांत ई एवं टी संवर्ग के उच्च श्रेणी शिक्षक एवं पूर्व माध्यमिक शाला प्रधानपाठकों के रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि बस्तर जिले के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से शिक्षकों की पदोन्नति हेतु गोपनीय चरित्रावली, चल-अचल सम्पति का विवरण तथा विभागीय जांच एवं न्यायालयीन प्रकरणों की जानकारी 22 जनवरी तक मांगी गई है।
Tags Bastar bilaspur education news campus samachar cgnews jagdalpur news raipur latest news
Check Also
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल