गरियाबंद. गरियाबंद जिला अंतर्गत संचालित विभागीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 15 जुलाई को प्रात: 10 : 30 बजे से दोपहर 12: 30 बजे तक शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद में चयन परीक्षा आयोजित किया गया है।
उक्त परीक्षा सम्मिलित विद्यार्थी निर्धारित समय से 1 घण्टा पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति देंगे। सभी विद्यार्थी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अपना अनुक्रमांक प्राप्त कर सकते हैं तथा परीक्षा पूर्व सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड/परिचय पत्र एवं मास्क लाना अनिवार्य है। बिना परिचय पत्र एवं मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा हेतु पात्र अपात्र विद्यार्थियों की जानकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अवलोकन कर सकते हैं।